संग्रामपुर: प्रधान प्रतिनिधि पर सफाईकर्मी ने की अभद्रता, लगाया आरोप
January 22, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को पंचायती राज सफाई ब्लॉक संघ संग्रामपुर के लेटर पैड पर सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर लाल शशिकांत सिंह को सहजीपुर के प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रकाश यादव उर्फ बबलू यादव पर गाली गलौज के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। सहजीपुर में तैनात सफाईकर्मी विनोद कुमार ने बताया कि ब्लॉक संग्रामपुर में मेरा स्थानांतरण हुआ था और विभाग के आदेश पर आज गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम सभा सहजीपुर में साफ सफाई के लिए गया था । सहजीपुर के प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रकाश यादव उर्फ बबलू यादव द्वारा हमें गाली गलौज दी है इसलिए हम सामोहिक रूप से एकत्रित होकर प्रधान प्रतिनिधि पर कड़ी कार्रवाई की मांग की संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि हमारा काम गांव को स्वच्छ रखना है विभाग के आदेश पर आज हमारे सफाई कर्मी विनोद कुमार सहजीपुर गये थे वहां के प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रकाश यादव उर्फ बबलू ने गाली गलौज दी हम लोगों ने विभाग के अलावा सफाईकर्मी पर गाली- गलौज पर कानून कार्यवाही के लिए थाना संग्रामपुर में भी लिखित तहरीर दी।
