नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मिलाई जा रही थीं ये चीजें
January 16, 2026
कर्नाटक के कोलार जिले के बॉर्डर पर मिलावटी दूध बनाने की फैक्ट्री का पता चला है। KGF एंडरसन पुलिस और फूड सेफ्टी ऑफिसर्स ने कोलार में KGF तालुक के बल्लागेरे गांव में एक घर पर छापा मारा ,जहां मिलावटी दूध बनाया जा रहा था। मिलावटी दूध बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
चौंकाने वाली जानकारी मिली है कि बदमाश एक्सपायर हो चुके मिल्क पाउडर, पॉम आयल और केमिकल का इस्तेमाल मिलावटी दूध बनाने के लिए कर रहे थे, जो स्कूलों और आंगनवाड़ियों में सप्लाई किया जाता है।
अधिकारियों और पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आंध्र प्रदेश मूल के वेंकटेशप्पा, बालाजी, दिलीप, बलाराजू और मनोहर समेत कुल 5 लोगों को दूध गाढ़ा करने के लिए केमिकल मिला हुआ पॉम ऑयल इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस बारे में बात करते हुए, SP शिवांशु ने कहा कि मिलावटी दूध के रैकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
दूध एक ऐसी दैनिक जरूरत की चीज है, जिससे शायद ही भारत का कोई भी घर बच सकता है। हर घर में दूध तो आता ही है, फिर चाहें उसका इस्तेमाल चाय-कॉफी के लिए हो या फिर खीर और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिए हो। घरों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दूध को रॉ फॉर्म में ही पीते हैं। ऐसे में अगर ये मिलावटी दूध लोगों के शरीर में जा रहा था तो ये बहुत नुकसान पहुंचा रहा था।
इस दूध से तबीयत तो बिगड़ ही सकती है, साथ में जान भी जाने का खतरा हो सकता है। इसलिए अगर आप भी दूध को कंज्यूम करते हैं तो ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि आप जहां से दूध ले रहे हैं, वह जगह सही हो। इसके अलावा अगर आपको कोई भी संदिग्ध चीज दिखे तो फौरन पुलिस और संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
