लखनऊ: अवैध अतिक्रमण एवं यातायात अवरोध की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने चलाया सघन एवं बहुस्तरीय अभियान
January 13, 2026
लखनऊ । नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण एवं यातायात अवरोध की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एक सघन एवं बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात सुविधा उपलब्ध कराना रहा।इसी क्रम में शहर में व्याप्त अवैध अस्थायी अतिक्रमण, ठेले-खोपचे तथा बिना अनुमति लगाए गए होल्डिंग, बैनर और पोस्टर केविरुद्धउच्चाधिकारियों के निर्देशों के तहत दिनांक 13 जनवरी 2026 को जोनदृ8 में विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी जोनदृ8 विकास सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की 296 टीम की उपस्थिति में संपन्न हुई।अभियान के दौरान पराग चैराहे से पावर हाउस चैराहे तक सड़क किनारे एवं फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोपचे एवं अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया। नगर निगम टीम ने मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए सड़क एवं फुटपाथ को पूरी तरह खाली कराया। कार्रवाई के दौरान अवैध अतिक्रमण में प्रयुक्त 02 प्लास्टिक स्टूल, 01 इलेक्ट्रिक कांटा, 01 लोहे की मेज, 01 कांटा एवं 01 लोहे की बेंच सहित अन्य सामान जब्त किया गया।नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता है। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की सख्त चेतावनी दी है। नगर निगम ने यह भी बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
