
लखनऊ। लखनऊ जिले के दुबग्गा थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत हो गई। बता दें कि वह पार्लर बंद करके घर जा रही थी, भमरौली क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही मूल रूप से हलियापुर, अमेठी निवासी पूजा दुबे उम्र (30) वर्ष पत्नी प्रदीप दुबे लखनऊ में शाहपुर भमरौली दुबग्गा में पति और 5 साल के बेटे प्रबल के साथ रहती थी, मूल रूप से हलियापुर, अमेठी निवासी पूजा दुबे (30) पत्नी प्रदीप दुबे लखनऊ में शाहपुर भमरौली दुबग्गा में पति और 5 साल के बेटे प्रबल के साथ रहती थी, घर से 200 मीटर दूर किराए की दुकान लेकर पूजा ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक की दुकान चलती थी। सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके वापस लौट रही थी। तभी भमरौली क्रॉसिंग बंद होने की वजह से नीचे से निकाल कर पार करने लगीं। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गईं। जिससे सिर में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पति प्रदीप और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव लेकर अपने पैतृक आवास चले गए। मामले में पुलिस का कहना है ट्रेन की चपेट में आने के बाद महिला का मोबाइल झाड़ियों में चला गया,जहां उसकी बहन का कॉल आ रहा था। इस पर झाड़ियां से फोन निकाला गया और घटना की जानकारी दी गई तब मौके पर परिवार पहुंचा।