अमेठीः ऑपरेशन रक्षा! बाल श्रम पर सख्ती, प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी
January 22, 2026
अमेठी। शासन के निर्देशानुसार जनपद में बच्चों के दुर्व्यापार एवं बाल श्रम से संबंधित अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से “ऑपरेशन रक्षा” अभियान दिनांक 16 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संजय चैहान के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) एवं मानव तस्करी रोधक इकाई (एएचटीयू) की संयुक्त टीम ने इन्हौना कस्बा एवं चैराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कृष्ण जलपान गृह, सोनू किराना स्टोर (इन्हौना) तथा ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकानों पर कार्यरत बच्चों की जांच की गई। जांच के दौरान उपलब्ध जन्मतिथि संबंधी अभिलेखों के आधार पर सोनू जायसवाल किराना स्टोर एवं श्री कृष्ण जलपान गृह में कार्यरत बच्चे नाबालिग पाए गए। इसके पश्चात बच्चों के पिता से लिखित आश्वासन लिया गया कि भविष्य में वे अपने बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम नहीं कराएंगे। साथ ही संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में बाल श्रम न कराने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त संयुक्त टीम द्वारा थाना गौरीगंज क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों पर भी छापेमारी की गई। जांच के दौरान किसी भी स्पा सेंटर में नाबालिग बालक अथवा बालिका कार्यरत नहीं पाए गए। हालांकि, स्पा सेंटर संचालकों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि नाबालिगों से कार्य कराना गैरकानूनी है तथा भविष्य में यदि ऐसा पाया गया तो बाल श्रम अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में अध्यक्षध्सदस्य बाल कल्याण समिति अमेठी, संबंधित थाना पुलिस, मानव तस्करी रोधक इकाई (एएचटीयू) अमेठी तथा चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की टीम उपस्थित रही।
