Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः पूर्व सांसद ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, जिले में जनहित में हो रही दिक्कतों के समाधान हेतु कई परियोजनाओं की स्वीकृति का किया अनुरोध


प्रतापगढ़। पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर जनपद मुख्यालय प्रतापगढ़ पर जाम की समस्या हेतु अंडरग्राउंड पार्किंग के निर्माण सहित अनेक परियोजनाओं के स्वीकृति का अनुरोध किया। 

उन्होंने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर बताया कि संसदीय क्षेत्र प्रतापगढ़ मुख्यालय पर नगरीय क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के समक्ष पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय व्यापारियों तथा व्यापारियों के स्थान पर आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी हो जाती है ,जिसके कारण प्रतिदिन प्रातः से सायं तक लोगों को भारी जाम में जूझना पड़ता है, यहां तक कि कचहरी, अस्पताल और अन्य आवश्यक कार्यों हेतु जाने वालों  को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है । 

उन्होंने  बताया कि मेडिकल कॉलेज जाने के लिए एंबुलेंस को भी जाम में फंस जाने से असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है ।  समस्या से निदान हेतु उन्होंने जीजीआईसी,गल्ला मंडी,जीआईसी और अम्बेडकर चैराहे के निकट  शहीद उद्यान पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग निर्माण की मांग की, जिसे गंभीरता से लेकर उन्होंने निस्तारण का भरोसा दिलाया ।

पूर्व सांसद ने गड़वारा, जलेशरगंज में नवीन थाना निर्माण, सांगीपुर और जलेशरगंज की नगर पंचायत गठन की लंबित पत्रावली की स्वीकृति,स्वामी करपात्री जी जन्म स्थली भटनी के पर्यटन विकास, प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद को विस्तारित कर महानगरपालिका के रूप में स्वीकृति प्रदान करने, अरविंद नगरध्करनपुर करमचन्दा मोहल्ले में स्थित व्यायामशाला के निकट तालाब के सौंदर्यीकरण एवं स्विमिंग टैंक के रूप में विकसित कर जल निकासी, जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग हेतु रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की परियोजना गठित कराकर भारत सरकार को प्रेषित कराने सहित अनेक परियोजनाओं के संबंध में अनुरोध कर किया ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ की अन्य लंबित परियोजना के संबंध में भी फीडबैक लेते हुए जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण की संभावनाओं पर निवेदन करने पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बिना क्षति पहुंचाए हल निकालने का आश्वासन दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |