बाराबंकी: थाना समाधान दिवस में चार शिकायतें राजस्व संबंधी
January 10, 2026
बाराबंकी । शनिवार को मसौली थाने में नवागत प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल चार शिकायतें प्राप्त हुईं, जो सभी राजस्व से संबंधित थीं। शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वारा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।थाना समाधान दिवस में कस्बा शहाबपुर निवासी अकील, ठकुरिया निवासी जगदम्बा, अमदहा निवासी उमेशचंद तथा रोशन चक निवासी राम प्रसाद ने खेत की पैमाइश कराए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।इस अवसर पर नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं और निर्देशों को पूरी ईमानदारी के साथ लागू कराया जाएगा।
