Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सहारनपुरः कुरआन कंठस्थ प्रतियोगिता में अब्दुल्ला ने मारी बाजी, इनाम में मिला हज और उमरा टिकट! कोतकत्ता के मोहम्मद इस्माइल दिव्तीय व लखनऊ के उबैदुल्लाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया


देवबंद। ऑल इंडिया हिफ्ज व किरात एकेडमी दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया कुरआन कंठस्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देश के कोने कोने से आए हाफिजों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अब्दुल्ला इब्ने कारी इसरार सहारनपुरी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ईदगाह मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में दो चरणों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 48 हाफिजों ने प्रतिभाग किया। एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती तारिक कासमी ने बताया कि प्रतियोगिता में हाफिजों ने अपनी खूबसूरत आवाज में कुरआन-ए-करीम की तिलावत की, जिसने सुनने वालों के दिलों को रोशन किया। इसमें अब्दुल्ला इब्ने कारी इसरार सहारनपुरी ने पहला स्थान हासिल किया, जिन्हें जीआरपी-उल-हिंद हज और उमराह सर्विसेज भगवानपुर के डायरेक्टर मौलाना उस्मान नदवी ने इनाम के तौर पर हज और उमराह यात्रा का टिकट दिया। इसी तरह मोहम्मद इस्माइल कोलकत्ता ने दूसरा और उबैदुल्लाह इब्ने मौलाना फैजान नदवी लखनऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन्हें पुरस्कार स्वरुप 31 और 21 हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मौलाना कारी यूसुफ, मौलाना कारी दानिश, कारी मसूद, मौलाना कारी अकील, कारी साद और कारी तैयब शामिल रहे। अध्यक्षता कारी वासिफ उस्मानी व संचालन मौलाना मुफ्ती नौशाद नूरी कासमी ने किया। इस मौके पर दारुल उलूम जकरिया के मोहतमिम मुफ्ती शरीफ खान, मौलाना बदर सईदी, मौलाना नसीरुद्दीन मजाहिरी, मौलाना उस्मान, मौलाना सालिम अशरफ कासमी, शहाब नबी और नजम उस्मानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |