बलिया। पच्चीस हजार के इनामिया गो तस्कर को नरहीं पुलिस ने गुरुवार की रात करीब 11रू45 बजे क्षेत्र के कारो मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया। गोली गो तस्कर के दाहिने पैर में लगी। घायल के पास से एक असलहा, दो कारतूस बरामद किया गया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पूछताछ में गो तस्कर ने अपना नाम व पता फजल उर्फ करिया पुत्र हगनु नट निवासी तेतारपुर थाना नरहीं जनपद बलिया बताया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल थाना नरहीं में दर्ज धारा 3ध्8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम से संबंधित 25000 रुपये का इनामिया व वांछित अभियुक्त है। इसके द्वारा गौ वंशीय पशुओं को वध किए जाने की घटना कारित की गयी थी। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि नरहीं पुलिस ने कारो मार्ग पर हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए गो तस्कर के दाहिने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। वहीं उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
.jpg)