बाराबंकी: मंडलायुक्त ने किया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा! क्हा- कोई भी पात्र मतदाता न छूटे यह अधिकारियों की जिम्मेदारी
January 27, 2026
बाराबंकी । निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए मंगलवार को अयोध्या मंडल के आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक राजेश कुमार ने जनपद का दौरा किया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में आयुक्त ने एसआईआर के द्वितीय चरण में जारी नोटिसों की सुनवाई में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों से सक्रिय सहयोग की अपील की। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी की जानकारी साझा की गई।आयुक्त ने कहा कि अयोध्या मंडल के अन्य जनपदों की तुलना में बाराबंकी में ‘नो-मैपिंग’ मतदाताओं की संख्या न्यूनतम होना सराहनीय है। यह प्रशासन और राजनीतिक दलों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष अभियान की तिथियों में शेष सभी पात्र नागरिकों से अनिवार्य रूप से फॉर्म-6 भरवाया जाए, ताकि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।इसके बाद तहसील नवाबगंज में विधानसभा क्षेत्रों बाराबंकी व जैदपुर तथा विकास खंड बनीकोडर में दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र की नोटिस सुनवाई प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने मतदाताओं से संवाद कर फीडबैक लिया और अधिकारियों को पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित तिथियों पर संबंधित भाग संख्या के बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य रहे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निरंकार सिंह सहित संबंधित ईआरओ, एईआरओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अभियान का संदेश स्पष्ट रहाकृहर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यही लोकतंत्र की सच्ची जीत है।
