Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: गांधी भवन में आयोजित सामूहिक खिचड़ी भोज में दिखी एकता की झलक! गांधी और लोहिया की विचारधारा का द्योतक है सहभोज- राजनाथ


बाराबंकी । गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट की ओर से बुधवार को गांधी भवन में आयोजित समरसता खिचड़ी भोज में एकता की झलक दिखी। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी को आदर के साथ भोजन कराया, तो वहीं लोगों ने सामाजिक एकता की दिशा में आयोजन को बेहतर प्रयास बताया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण से हुई। तदोपरान्त खिचड़ी भोज शुरू हुआ। कार्यक्रम संयोजक एवं गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी और डॉ राममनोहर लोहिया जाति तोड़ो-समाज जोड़ो की बात करते थे। उन्हीं की विचारधारा पर गांधी ट्रस्ट की गतिविधियां संचालित होती है। यह सामूहिक भोज इसी विचारधारा का प्रमाण है। जिसमें सभी राजनीतिक दल और विभिन्न विचारधाराओं के लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से खिचड़ी भोज का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना काल से यह अभियान चलाया जा रहा है। खास बात यह होती है कि खिचड़ी की सामग्री विभिन्न जाति-धर्म के लोगों के सहयोग से जुटाते हैं। सासंद तनुज पुनिया ने कहा कि खिचड़ी सहभोज समरसता का पर्व है। इसमें सभी आपसी द्वेष भुलाकर प्रेम भाव से एक स्थान पर भोजन ग्रहण करते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सहभोज कार्यक्रम आदि काल से चला आ रहा है, जो हमारी समृद्ध परंपरा का द्योतक है। पूर्व प्रमुख एवं नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने ऐसे आयोजन को सामाजिक हित में आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर आयोजित होने वाला यह भोज अपने आप में अनूठा होता है। इस खिचड़ी भोज के माध्यम से समाज में जातिवाद, धर्मवाद, छुआछूत, ऊंच-नीच की कुरीतियों को दूर कर समाज में समरसता लाने हेतु यह प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के सहसंयोजक एवं समाजसेवी अताउर्रहमान ‘सज्जन’ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। खिचड़ी भोज में प्रमुख रूप से देवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष वासिक वारसी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विवेक सिंह वर्मा, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, वरिष्ठ सपा नेता शहाब खालिद, शिक्षाविद नवनीत तिवारी, अशोक शुक्ला, प्रमोद वाजपेयी, भूपेन्द्र सिंह, दानिश आजम, उमेर किदवई, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, भाजपा नेता पंकज गुप्ता पंकी, सलाउद्दीन किदवई, सभासद ताज बाबा राईन, अश्विनी शर्मा ‘शिवा’, सभासद अरूण यादव ‘सोनू’, वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्र, तारिक खान, श्रीनिवास त्रिपाठी, पीयूष वर्मा, सूर्य प्रकाश वर्मा, धनंजय शर्मा, अपना दल के वरिष्ठ नेता सुरेश चन्द्र गौतम, बी.एल गौतम एडवोकेट, शिवशंकर शुक्ला, आयुष यादव, राम टंडन, वीरेन्द्र प्रधान, आकाश त्रिपाठी, ज्ञान सिंह यादव, प्रदीप यादव, हशमत अली गुड्डू, मनीष सिंह, परवेज अहमद, साद किदवई, भाजपा नेता रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |