लखनऊ/लखीमपुर-खीरी। जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें गर्भवती माताओं व बच्चों के टीकाकरण, ड्रॉप आउट बच्चों के चिन्हीकरण सहित समय पर टीकाकरण करने आज बिंदुओं पर उनके द्वारा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। कम प्रगति वाले क्षेत्रों की पहचान करते हुए वहाँ विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ड्रॉप-आउट बच्चों को चिन्हित कर उन्हें समय से टीकाकरण से आच्छादित करने पर विशेष जोर दिया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी टीकाकरण सत्रों का नियमित एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदाय में जागरूकता बढ़ाई जाए, ताकि कोई भी पात्र बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि सिंह, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. विकास सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
