यूपी के मथुरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक शख्स दुकान पर चाय पीने के लिए आया था। अचानक वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
मथुरा में वाहन का इंतजार कर रहे एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आया और वह सड़क पर ही गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चाय की दुकान पर खड़ा एक शख़्स आराम से वहां खड़ी महिला और अन्य लोगों से बात कर रहा है। जब वह बैठने के लिए स्टूल लेने का प्रयास करता है, उसी दौरान उसको अटैक पड़ता है और वह जमीन पर गिर जाता है।
शख्स को जमीन पर गिरता देख पास खड़ी महिला उसको पकड़ने का प्रयास करती है लेकिन शख्स तब तक पूरी तरह से जमीन पर गिर जाता है। महिला के शोर मचाने और घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचते हैं और शख्स को उठाने का प्रयास करते हुए समीप के अस्पताल ले जाते हैं लेकिन तब तक शख्स की सांस टूट जाती हे और उसकी मौत हो जाती है।
बताया जा रहा है कि कृष्णानगर की राधा नगर पुलिया के समीप रहने वाले देवकीनंदन गोवर्धन चौराहे पर स्थित हॉस्पिटल में सर्दी का इलाज कराने आए थे। इसी दौरान उनकी चाय पीने की इच्छा हुई और वह अस्पताल के बराबर स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने आए थे और वहां लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनकी अटैक के चलते मौत हो गई।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से अचानक होने वाली मौतों की संख्या देश में बढ़ी है। इसमें अधिकतर मामले हार्ट अटैक से संबंधित पाए जाते हैं। इसलिए नियमित तौर पर डॉक्टरी जांच करवाते रहें।
