शाहबाद: परिचय सम्मेलन में शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने क्षेत्रधिकारी को गीता भेंट कर किया सम्मानित
January 14, 2026
शाहबाद। शाहबाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी देवकी नंदन की अध्यक्षता में एक परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया,जिसमें सभी लोगों ने क्षेत्राधिकारी को सम्मानित किया तो वहीं शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने भी पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक गीता देकर सम्मानित किया । इस दौरान शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक बीपी विद्यार्थी, अध्यक्ष आफताब बेग, संस्थापक एहसान खान, महासचिव सिफत मियां, महिला विंग की अध्यक्ष नेहा गुप्ता, अभिषेक शर्मा व आकाश शंकर, उपाध्यक्षध्कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली ,सचिव जहीर खान, सचिव फैजान खान सचिव तकरीर अहमद , शहवेज अहमद, राजीव भटनागर, सुमित कश्यप, शान खान, इरफान मलिक आदि मौजूद रहे ।