प्रतापगढ़। जिले के ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अनुष्का शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता ओ.पी. चैरसिया द्वारा पिछली बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। इस दौरान एआरटीओ ने जानकारी दी कि 01 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों की बैठकें आयोजित कर ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए तथा जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किए जाएं। साथ ही गुड्स सेमेरिटन (नेक आदमी) योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गुड्स सेमेरिटन दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेक व्यक्तियों को सम्मानित किया जाए। बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 08 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से कुछ पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है जबकि शेष पर कार्यवाही प्रगति पर है। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने अवशेष ब्लैक स्पॉट्स पर शीघ्र आवश्यक सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के दौरान यह भी बताया गया कि गत माह की तुलना में इस माह सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में संचालित वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र सभी प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों से अनिवार्य रूप से प्राप्त किए जाएं।
ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओ.पी. चैरसिया, एआरटीओ दिलीप गुप्ता, ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष विजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
