संग्रामपुर: सार्वजनिक शौचालय का नहीं मिल पा रहा है लाभ
January 02, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा ठेंगहा का लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय का लाभ क्षेत्र वासियों व ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि सामुदायिक शौचालय रामघाट धार्मिक स्थल पर बनाया गया है जिससे ठेंगहा आने -जाने वाले ग्रामीण को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने प्रशासन से मांग की सामुदायिक शौचालय सुचारू रूप से चलाया जाए जिससे लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का क्षेत्रवासी ग्रामवासी रामघाट आने वाले श्रद्धालु इसका उपयोग कर सके। इस ग्राम सभा में तैनात ग्राम सचिव इस बात को मानने को तैयार नहीं की सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है फिलहाल एडीओ पंचायत संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
