अक्षर पटेल की इंजरी से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन
January 22, 2026
अक्षर पटेल को भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में बुधवार (21 जनवरी) को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंजरी हुई. दरअसल जब गेंदबाजी के दौरान अक्षर ने डेरिल मिचेल के शॉट को पकड़ने की कोशिश की, तो गेंद उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली के ऊपरी हिस्से पर लगी. गेंद लगते ही उनकी उंगली से खून आ गया.
गेंद लगने तक अक्षर ने ओवर में तीन गेंदें ही फेंकी थीं. चूंकि अक्षर बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, तो वह अपना ओवर पूरा किए बगैर ही मैदान के बाहर चले गए थे. अक्षर के ओवर की बाकी तीन गेंदें अभिषेक शर्मा ने डाली. अक्षर का मैदान के बाहर जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है, जिसमें एक सवाल उनका 2026 वर्ल्ड कप से बाहर होने का भी है.
बता दें कि अक्षर को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. बात करें उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की, तो अब तक बीसीसीआई की तरफ से अक्षर की इंजरी पर किसी तरह का कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है. इसके अलावा यह भी पता नहीं चल सका है कि भारतीय ऑलराउंडर की इंजरी कितनी गंभीर है.
नागपुर में हुए पहले टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड ने हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिस कर ली है. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए. यह टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टोटल बना. इस दौरान मेन इन ब्लू के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 84 रन स्कोर किए.
फिर रन चेज के लिए उतरी कीवी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. इस दौरान टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के लगाकर 78 रन बनाए. हालांकि फिलिप्स की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. बताते चलें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा.
