लखनऊ: विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
January 04, 2026
आलमबाग। कानपुर रोड कृष्णा नगर क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित इंद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को सकल हिंदू समाज राजीव पांडेय द्वारा विराट हिन्दू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता आलोक ने की। आयोजित इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सम्मिलित हुए ।सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्यों, राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका तथा वर्तमान सामाजिक चुनौतियों जैसे विषयों पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। हिंदू समाज के राजीव पांडेय ने इस सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सकल हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधना तथा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और संगठन की भावना को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आयोजन समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के संयोजक लालजी एवं सहसंयोजिका सुदिव्या श्रीवास्तव द्वारा इस सम्मेलन का धन्यवाद ज्ञापित कर समापन किया गया।
.jpg)