लखनऊ: कृष्णा नगर में रिटायर्ड होमगार्ड ने किया सुसाइड, बीमारी से तंग आकर बंदूक से खुद को मारी गोली
January 04, 2026
आलमबाग । कृष्णा नगर क्षेत्र में रविवार सुबह एक वृद्ध रिटायर्ड होमगार्ड ने अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुला खून के नमूने व रायफल जांच के लिए भेज मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कृष्णा नगर के कन्नौसी गांव में होमगार्ड मुख्यालय से रिटायर्ड 65 वर्षीय मदन गोपाल वर्मा अपनी पत्नी दो बेटो और पुत्री संग रहते थे । रविवार सुबह परिजनों ने मृत अवस्था में उनका शव घर के बगल में ही एक हाते में पड़ा हुआ देख पुलिस को सूचना दी। गोली की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला खून के नमूने और बंदूक को कस्टडी में ले जांच के लिए भेज मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन के अनुसार मृतक लंबे समय से बावासिर बीमारी से ग्रसित चल रहे जिसका इलाज चल रहा था और इस बीमारी से तंग आकर अपनी जान दे दी।
.jpg)