अमेठीः ऑपरेशन रक्षा! बाल श्रम पर कसी नकेल, हुआ निरीक्षण
January 23, 2026
अमेठी। शासन के निर्देशानुसार बच्चों के दुर्व्यापार से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु “ऑपरेशन रक्षा” अभियान जनपद में दिनांक 16 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संजय चैहान के निर्देशानुसार एवं उपजिलाधिकारीध्प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस विभाग, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी व निरीक्षण किया गया। संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय थाना गौरीगंज क्षेत्र अंतर्गत रेवती महल होटल, रेलवे स्टेशन गौरीगंज तथा बस अड्डा गौरीगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी स्थान पर कोई नाबालिग बालक अथवा बालिका कार्यरत नहीं पाए गए। हालांकि रेवती महल होटल के मालिक को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में नाबालिग से कार्य कराना गैरकानूनी है तथा ऐसा पाए जाने पर बाल श्रम अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत संयुक्त टीम द्वारा कस्बा सेमरौता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस्माइल कबाब अंडा दुकान पर बालक शफीक बाल श्रम करते हुए पाया गया, जिस पर संबंधित को तत्काल चेतावनी दी गई। वहीं गुप्ता फास्ट फूड की दुकान पर बालक कुलदीप बाल श्रम करते हुए पाया गया। दुकान के प्रोपराइटर शुभम गुप्ता से घोषणा पत्र प्राप्त करते हुए भविष्य में बाल श्रम न कराने की कठोर चेतावनी दी गई।
