Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राज्य दिवस! बीमारू राज्य से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना यूपी-सीएम योगी


उत्तर प्रदेश आने वाले 24 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाने वाला है। इस अवसर पर सीएम योगी ने लोगों को अग्रिम बधाई दी है और राज्य की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सीएम योगी ने कहा है कि कभी बीमारू राज्य माना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है। सीएम योगी ने कहा है कि दृढ़ संकल्प के साथ हमने कानून एवं सुशासन का राज स्थापित किया है।

सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा- "मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों, असीम संभावनाओं वाला हमारा प्रदेश संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमार राज्य से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है। दृढ़ संकल्प के साथ हमने कानून एवं सुशासन का राज स्थापित किया है। सत्ता के संरक्षण में पनप रहे माफिया के भय के साम्राज्य का अंत करते हुए विकास को गति दी है। निवेशक जो कभी लचर कानून व्यवस्था के नाम पर दूर भागते थे, उनमें निवेश की होड़ लगी है।

सीएम योगी ने कहा- "कृषि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश की खाद्य सुरक्षा की रीढ़ बनकर उभरा है। 'बीज से बाजार तक' की व्यवस्था और रिकॉर्ड डीबीटी भुगतान से अन्नदाताओं की आय में वृद्धि हुई है। उद्योगों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। पलायन की पीड़ा और बेरोजगारी का दंश समाप्ति की ओर है। लेबर रिफॉर्म, डी-रेगुलेशन, एमएसएमई, कौशल विकास, स्टार्टअप और ODOP ने प्रदेश को लोकल से ग्लोबल की दिशा में अग्रसर करते हुए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित किए हैं।"

सीएम योगी ने कहा- "महिलाओं की श्रमबल भागीदारी में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। बेटियों के जन्म से विवाह तक सरकार आर्थिक सहायता सुनिश्चित कर रही है। निराश्रित महिलाओं, वृद्धों एवं दिव्यांगजन के लिए पेंशन की व्यवस्था है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और हेल्थ-टेक के माध्यम से सेवाएं अधिक सुलभ हुई है। जल-थल-नभ की अद्भुत कनेक्टिविटी ने व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई गति दी है। अयोध्या-काशी-मथुरा से संभल तक सांस्कृतिक पुनर्जागरण की स्वर्णिम गाथा लिखी जा रही है। आज हमारे त्योहारों में स्वदेशी की चमक स्पष्ट दिखाई देती है।"

सीएम योगी ने कहा- "हमने जीरो पॉवर्टी लक्ष्य के साथ 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को 'बॉटलनेक से ब्रेकथ्रू', 'रेवेन्यू डेफिसिट से रेवेन्यू सरप्लस' एवं 'उपद्रव से उत्सव' की ओर अग्रसर किया है। 24 जनवरी को हम उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं। मह विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराने का समय है। हम सबके संमुक्त प्रयासों से संकल्प से सिद्धि की यह यात्रा ऐसे ही गतिशील बनी रहेगी। सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं।"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |