Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

दिल्ली पुलिस के पोस्टर्स में दिखा स्थानीय अल-कायदा आतंकी रेहान


77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए अलर्ट पोस्टरों में मोहम्मद रेहान नाम के एक आतंकवादी की तस्वीर छपी है, जो अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) का सदस्य है और दिल्ली का रहने वाला है। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि आतंकवादी की तस्वीर पहली बार पोस्टरों में शामिल की गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मोहम्मद रेहान दिल्ली का रहने वाला है और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा (AQIS - भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से उसकी तलाश है। यह पहली बार है जब किसी स्थानीय अल-कायदा आतंकी को गणतंत्र दिवस के अलर्ट पोस्टर में प्रमुखता से जगह दी गई है।

अगले सप्ताह 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले खुफिया एजेंसियों से प्राप्त कई आतंकी खतरों की सूचनाओं के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में व्यापक, प्रौद्योगिकी-आधारित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की है।

नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महाला के अनुसार, कर्तव्य पथ क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है। पूरा क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों के व्यापक नेटवर्क और उन्नत चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) से निगरानी में है। उन्होंने आगे बताया कि इस राष्ट्रीय दिवस पर लगभग 10,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और नौ बार जमीनी स्तर पर ब्रीफिंग की जा चुकी है।

पैदल चलने वालों को कम से कम तीन स्तरों पर मेटल डिटेक्टर (DFMD) से गुजरना होगा। साथ ही एंटी-ड्रोन यूनिट और इमारतों पर स्नाइपर्स की टीमें तैनात की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |