Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

घर में घुसे तेंदुए से भिड़ गया शख्स, लड़ाई में तेंदुए को मार डाला


ओडिशा के कटक जिले के नरसिंहपुर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। पश्चिमी वनांचल वन विभाग के अंतर्गत आने वाले जयपुर सेक्शन के अनंत प्रसाद गांव में एक तेंदुए और एक युवक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस संघर्ष में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब गांव का एक युवक अपने घर में सो रहा था। तभी अचानक एक तेंदुआ घर में घुस आया और सो रहे युवक पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घर में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए युवक ने पूरी हिम्मत से तेंदुए का मुकाबला किया। दोनों के बीच कुछ देर तक संघर्ष चलता रहा। इस भिड़ंत के दौरान युवक के हमले की वजह से तेंदुए की मौत हो गई।

हालांकि, संघर्ष में युवक को भी शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ हालत में युवक को तुरंत नरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रातों-रात कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान समर भोल के रूप में हुई है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

ग्रामीण मनोज कुमार बेहेरा ने कहा, "कल रात हम घर में सो रहे थे। अचानक घर में बाहर अजीब सी आवाजें आईं। हम बाहर आए तो देखा कि हमारी गाड़ियां जमीन पर पड़ी थीं। हमनें जब ट्रैक्टर के नीचे देखा तो हमें उसके नीचे एक तेंदुआ दिखाई दिया। हम जब अपने आप को बचाने के लिए वापस दरवाजे को बंद करने लगे तो तेंदुए ने हमपर हमला करने की कोशिश की। हमने तुरंत दरवाजे को बंद कर दिया। उसके बाद तेंदुआ गांव में इधर उधर घूमने लगा। हमारी 2 बाइक, 1 स्कूटी और ट्रैक्टर को तेंदुए ने काफी नुकसान पहुंचाया। हम घर के अंदर बैठकर खिड़की से यह सब देख रहे थे।"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |