कन्नौज। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान (फेजदृ5.0) एवं एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं को एकत्रित कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों, महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों, एंटी रोमियो टीम की भूमिका तथा महिला उत्पीड़न की स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई ।
साथ ही साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल/लिंक एवं डिजिटल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त शासन द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं सुमंगला योजना के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया ।
