Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उद्धव के सांसद ने शिंदे से की अपील! मुंबई का मेयर शिवसेना का न हो यह दुख की बात


महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका के चुनाव के बाद अब मेयर कौन होगा, अबतक ये फाइनल नहीं हो पाया है और इसे लेकर खींचतान भी जारी है। बता दें कि गुरुवार (22 जनवरी) को हुई लॉटरी प्रक्रिया में बीएमसी मेयर पद को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है, इससे पता चल गया है कि बीएमसी में महिला ही मेयर होगी। बीएमसी चुनाव में भाजपा ने 89 सीटें जीती हैं, जबकि शिंदे शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं।इस तरह से देखें तो महायुति में शामिल इन दोनों पार्टियों को 118 सीटों पर जीत मिली है जो बहुमत के आंकड़े से चार ज्यादा है।

चुनाव के नतीजे आने के बाद सत्ता को लेकर जारी खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता भास्कर जाधव ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना से अपील की है और कहा है कि बीएमसी के मेयर पद को लेकर शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को उद्धव के उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए। अगर शिंदे शिवसेना उद्धव की शिवसेना को समर्थन देता है, तो यह शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जन्म शताब्दी पर उन्हें सही मायने में श्रद्धांजलि होगी।

जब भास्कर जाधव से पूछा गया कि क्या बीएमसी में मेयर पद के लिए एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे को समर्थन देना चाहिए? इसपर उन्होंने कहा, ''बिल्कुल देना चाहिए. मान, अपमान, अहंकार अलग रख कर मेयर बनाने के लिए एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे के साथ आकर उन्हें समर्थन देना चाहिए। जाधव ने आगे कहा, ''मेरे मन में इस बात को लेकर बहुत दुख है कि मुंबई का मेयर शिवसेना का ना हो। जो लोग बालासाहेब के विचारों को लेकर आगे जाना चाहते हैं, उनसे मेरी विनती है कि मेयर पद के लिए उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन दें।''

जाधव ने आगे कहा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीजेपी के साथ है, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि बीजेपी को बोलिए कि केंद्र में हमने आपके सरकार को समर्थन दिया है, हम आपके साथ हैं। महाराष्ट्र में हमने आपको समर्थन दिया आपके साथ हैं लेकिन यह बालासाहेब के जन्म शताब्दी का साल है इसलिए शिवसेना का भगवा झंडा मुंबई पर फहराना चाहिए। एकनाथ शिंदे को ये हिम्मत दिखानी चाहिए कि उद्धव ठाकरे जिसे उम्मीदवार बनाएंगे वो उनकी मदद करें।''

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |