•व्यापारियों ने पुलिस व जनप्रतिनिधियों संग सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया नववर्ष
मुरादाबाद (विधान केसरी)। उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से नववर्ष के शुभारंभ पर कांठ रोड स्थित ग्रैंड विलेज होटल में एक भव्य एवं सौहार्दपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सामंजस्य एवं संवाद को और मजबूत करना रहा। आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी एवं प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मुरादाबाद शहर के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक रितेश गुप्ता शामिल हुए। इसके अतिरिक्त सीडीओ रामपुर गुलाबचंद, डीआईजी पुलिस अकादमी विकास कुमार बेध, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुमार आकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कांठ अभिनव द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट विनय पांडे, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आशुतोष राय, जॉइंट कमिश्नर उद्योग योगेश कुमार, कुलसचिव ग्रीश द्विवेदी, असिस्टेंट कमिश्नर फूड राजबंश प्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, सीओ कोतवाली श्रीमती सुनीता दहिया, सीओ हाईवे श्राजेश कुमार, सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना, सरदार गुरविंदर सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। पुलिस अधीक्षक नगर, अपर नगर आयुक्त एवं नगर विधायक रितेश गुप्ता ने मधुर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सीडीओ गुलाबचंद ने सभा को संबोधित करते हुए व्यापारियों और प्रशासन के बीच समन्वय को शहर के विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन गौरव अग्रवाल एवं गुरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सभी अतिथि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शॉल, तुलसी की माला पहनाकर तथा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में सभी अतिथियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टोनी सहगल, राजेंद्र प्रजापति, सुप्रीत खन्ना, सुमित गुप्ता, राजू सरीन, संजय रस्तोगी, रिजबान कामिल, विशाल अग्रवाल, सिद्धार्थ कृष्ण रस्तोगी, पौनी सहगल, नीरज अग्रवाल, विजय मादन, पवन अग्रवाल, आशीष गुप्ता, संदीप गुप्ता, नितिन राज, अजय अग्रवाल, के.के. अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। नववर्ष के इस आयोजन ने व्यापारियों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच सहयोग और सौहार्द का संदेश दिया।
