लखनऊ । श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज महोदय श्री विकास कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना निगोहा परिसर पर एक महत्वपूर्ण ग्राम प्रहरी (चैकीदार) गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का संचालन थानाध्यक्ष निगोहा श्री अनुज कुमार तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय ने ग्राम प्रहरियों को पुलिस व्यवस्था की नींव एवं ग्राम स्तर पर प्रशासन की आँख और कान बताया। उन्होंने आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चैकीदारों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें पूरी निष्ठा, निष्पक्षता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
सहायक पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश 1. अपने-अपने ग्राम क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या अफवाह की तत्काल सूचना थाना स्तर पर देना।2. चुनाव के दौरान शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करना।3.असामाजिक तत्वों, बाहरी व्यक्तियों एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर विशेष दृष्टि बनाए रखना 4.जनता के साथ सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को मजबूत करना। 5सूचना तंत्र को सक्रिय रखते हुए किसी भी छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेना।
श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें ग्राम प्रहरियों की भूमिका निर्णायक होगी।
गोष्ठी के उपरांत भाजपा मण्डल निगोहा के अध्यक्ष श्री ललित कुमार सिंह के सहयोग एवं जनसहयोग से कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रहरियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए गए।
कम्बल वितरण के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सुरक्षा, विश्वास एवं संवेदनशील प्रशासन की छवि को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रहरियों द्वारा पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आश्वासन दिया गया।
