उत्तराखड । जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को न्याय पंचायत रवाईखाल एवं काण्डे में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में 900 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया। शिविरों के दौरान विभिन्न प्रकार के कुल 37 प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
शिविरों में जनता द्वारा कुल 122 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को द्रुत गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। दोनों शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं।
राजकीय इंटर कॉलेज, रवाईखाल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या तथा राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष गीता बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
वहीं न्याय पंचायत काण्डे के अंतर्गत इंटर कॉलेज स्यालडोबा में आयोजित शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल ने की, जिसमें बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने भी प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिविरों में राजस्व विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, सहकारिता, सेवायोजन, स्वास्थ्य, पशुपालन, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, होम्योपैथी, खाद्य आपूर्ति, कृषि, उद्यान सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलध्प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया।
इसी क्रम में आगामी 07 जनवरी को इंटर कॉलेज शामा एवं इंटर कॉलेज श्यांकोट में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।
