प्रतापगढः जिला मजिस्ट्रेट ने माघ मेला के दृष्टिगत 43 सेक्टर, 09 जोनल व 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी
January 05, 2026
प्रतापगढ़। जिले में जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने जनपद प्रयागराज में आयोजित हो रहे महामाघ मेला-2026 के विभिन्न स्नान पर्वो के अवसर पर शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 09 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 05 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगा दी है। उन्होने जोनल मजिस्ट्रेट के रूप अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बीएम सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुशील कुमार व डा0 रवि प्रकाश सिंह, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग संजय राय, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ओम प्रकाश चैरसिया व अजय कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता सिंचाई शैलेन्द्र कुमार प्रजापति व जिला अभियन्ता जिला पंचायत कृष्ण कुमार भाष्कर की ड्यूटी लगायी है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिला मजिस्ट्रेट सदर, रानीगंज, पट्टी, लालगंज व कुण्डा की ड्यूटी लगायी गयी है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी के रूप में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट ने महामाघ मेला हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी, ईओ नगर पालिकाध्नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ताध्अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आदि को दिशा निर्देश निर्गत किया है।
.jpg)