Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखड: रोजगार मेले में 253 चयनित युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र ! विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से देशभर में 45 केन्द्रों पर लगे रोजगार मेले, 61 हजार नियुक्ति पत्र किए वितरित


देहरादून । शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार देहरादून में ष्रोजगार मेला 2026ष् का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय श्री अजय टम्टा शामिल हुए। 

समारोह के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज समस्त भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य की प्राप्ती हेतु इस तरह के रोजगार मेलों के आयोजनों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उसके बाद उनकी तैनाती होगी।

रोजगार मेले के माध्यम से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सीमाद्वार कैम्प में विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं अन्य संगठनों जैसे कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, डी.एफ.एस., एफ.एस.आई. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (ऋषिकेश) एवं इसरो में चयनित 253 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी गईं। 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री टम्टा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नवनियुक्त युवाओं की तरफ से आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से विभिन्न विभागों में तत्परता से कार्य हो रहा है, जिसके फलस्वरूप रोजगार मेले जैसी  मुहिम से सरकारी नौकरियों में युवाओं को अवसर प्राप्त हो रहे है।

इस अवसर पर श्रीमती सविता कपूर, विधायक गढ़ी कैंट देहरादून, श्री मनु महाराज, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक उत्तरी सीमांत मुख्यालय (देहरादून), श्री आनंद सिंह यर्सों (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री बरिंदरजीत सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, उत्तरी सीमांत मुख्यालय, श्री परमिंदर सिंह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (देहरादून), श्री रिंकू थापा, सेनानी 23वीं वाहिनी एवं नव नियुक्त युवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |