लखनऊः महिगवां पुलिस ने शराब की दुकान से शराब खरीद कर लोगो को अधिक मूल्य पर शराब ब्रिकी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार! पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध शराब की 21 पैकेट व 320 रू0 नकद बरामद किये
January 02, 2026
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक राम कुमार गुप्ता के नेतृत्व उ0नि0 सतीश सिंह गश्त करते हुए कुम्हारावाँ चैराहे पर थे कि मुखविर खास की सूचना पर ग्राम खजुरी के पास पहुँचे तो एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र के बगल पुलिया के पास सड़क किनारे छोटे लाल उर्फ बघेल पुत्र स्व० मोहन लाल गौतम निवासी ग्राम विशम्भर खेड़ा ग्रा०प०अलदमपुर थाना महिगवाँ लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया। पुलिस ने अभियुक्त द्वारा हाथ में लिये झोले को खोलकर देखा गया तो देशी शराब के कुल 21 पैकेट शराब बरामद हुई, जिसमें विंडीज ब्रांड के 9 पैकेट जोशीला ब्रांड के 8 पैकेट, बंटी बबली ब्रांड के 4 पैकेट बरामद हुई। पुलिस के पूछने पर बताया कि अलग-अलग शराब ठेकों से शराब खरीद कर रख लेता हूँ और मंहगे दाम पर लोगों को बेचता हूँ। तलाशी लेने पर पहने शर्ट के बायीं ओर जेब से 320 रुपये बरामद हुए, जो शराब बेचने से प्राप्त व खर्च के बाद शेष रुपये होना बताया, बरामदगी व गिरफ्तारी सवोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन कर कार्यवाही की गई।
