Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः जननी सुरक्षा योजना में 20 माह में 44 हजार से अधिक प्रसव! संस्थागत प्रसव दर और बढ़ाया जाएगा- सीएमओ


अमेठी। जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई)  के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमेठी जिले ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित इस योजना ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं में सुरक्षित संस्थागत प्रसव के प्रति विश्वास बढ़ाया है। परिणामस्वरूप जिले में मातृ मृत्यु दर को कम करने की दिशा में सफलता हासिल हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2024 से 20 दिसंबर 2025 तक लगभग 20 महीनों के दौरान अमेठी जिले में कुल 44,305 सुरक्षित संस्थागत प्रसव दर्ज किए गए। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025) के दौरान 25,307 और उसके बाद 1 अप्रैल 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक के 8 महीनों 20 दिनों में 18,998 प्रसव शामिल हैं। यह आंकड़ा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे पहले ग्रामीण इलाकों में घर पर प्रसव की परंपरा काफी हद तक प्रचलित थी। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रसव के बाद प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों या मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रेरित करना है, ताकि प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं से बचाव हो सके और मां-बच्चे दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अमेठी में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जहां संस्थागत प्रसव की दर में तेजी से वृद्धि हुई है, वहीं प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), टीकाकरण और नवजात शिशु देखभाल में भी सुधार देखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना अब केवल आर्थिक सहायता का माध्यम नहीं रह गई है, बल्कि यह मातृ मृत्यु दर को कम करने की एक मजबूत रणनीति बन चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले समय में संस्थागत प्रसव की दर को और बढ़ाकर 95 प्रतिशत से अधिक किया जाए। जननी सुरक्षा योजना के निरंतर प्रभावी क्रियान्वयन से माताओं और बच्चों का जीवन सुरक्षित हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |