मिर्जापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व थाना कछवां पुलिस द्वारा खोये हुए 16 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल फोन सकुशल मिलने पर उनके स्वामियों द्वारा थाना कछवां पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस उच्चाधिकारी एवं थाना कछवां पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यावद दिया गया ।
मोबाइल गुम होने पर सबसे पहले नजदीकी पुलिस थानें पर शिकायत दर्ज करवायें अथवा प्ले स्टोर से न्च्ब्व्च् एप डाउनलोड कर म-थ्प्त् पंजीकृत करें । खोये हुए मोबाइल में लगे सिम को बन्द करवा कर, उसी नम्बर से नया सिम निकलवाएं । गूगल पर ब्म्प्त् पोर्टल (संचार साथी) पर जाकर गुमध्खोये हुए मोबाइल फोन का विवरण, खरीद का बिल और मोबाइल जहां गुमध्खोया है स्थान का नाम(थाना व जनपद इत्यादि सहित), मोबाइल धारक का विवरण भरें । (संचार साथी) मोबाइल गुम अथवा चोरी होने पर प्डम्प् को ब्लॉक कर देता है ।
