तिलोई: भाजपा जिला महामंत्री ने किया सीसी रोड का शुभारंभ! जिला पंचायत निधि स्वीकृत 150 मीटर सड़क मार्ग का भूमि पूजन कार्य सम्पन्न
January 10, 2026
तिलोई/अमेठी। तिलोई ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोधवरिया के वार्ड नंबर 15 में भाजपा जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने सीसी रोड कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क जिला पंचायत निधि से स्वीकृत 150 मीटर लंबी है, जिसका भूमि पूजन विधि-विधान के साथ किया गया। जानकारी के अनुसार, लोधवरिया गांव में अरियांवा मार्ग से जगनरायण वर्मा के घर तक लगभग 150 मीटर लंबी यह सीसी रोड वार्ड नंबर 15 से जिला पंचायत सदस्य मंजू तिवारी के सौजन्य से जिला पंचायत निधि से स्वीकृत हुई है।इस सीसी रोड के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।जिला पंचायत सदस्य मंजू तिवारी द्वारा क्षेत्र में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों की क्षेत्रीय जनता सराहना कर रही है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार तिवारी, चन्द्रेश त्रिपाठी, लोधवरिया प्रधान दिनेश पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, बादल सिंह, राजा पाठक,विकास तिवारी,शुभम पाठक और भरत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
