सैफनी। जनपद में अवैध उप-खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग (प्रवर्तन) एवं खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच एवं प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया।
आज की गई कार्रवाई के दौरान थाना अजीमनगर क्षेत्र में 7 वाहन, मंडी क्षेत्र रामपुर में 1 वाहन तथा थाना पटवाई क्षेत्र में 4 ओवरलोड वाहन पकड़े गए। इस प्रकार कुल 12 वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग प्रवर्तन द्वारा कार्रवाई की गई।
जांच में पाया गया कि कुल 10 डंपर ओवरलोड अवस्था में अवैध उप-खनिज का परिवहन कर रहे थे, जिनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम एवं खनन नियमावली के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 4.92 लाख का जुर्माना आरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त 2 पिकअप वाहन भी ओवरलोड पाए गए, जिन पर 70 हजार का जुर्माना लगाया गया।
इस प्रकार कुल 12 वाहन अवैध उप-खनिज परिवहन में संलिप्त पाए गए, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में सीज की कार्रवाई की गई है।
डंपरों के विरुद्ध की गई उक्त कार्रवाई खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई, जिसका उद्देश्य अवैध खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है।
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध उप-खनिज परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है तथा जनपद में इस प्रकार के संयुक्त प्रवर्तन अभियान आगे भी निरंतर एवं सख्ती के साथ जारी रहेंगे।
