प्रतापगढः श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में क्रीड़ा भारती ने डॉक्टर्स 11 को हरा बनी विजेता! समरसता दिवस पर आयोजित हुआ सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता
January 15, 2026
प्रतापगढ़। समरसता दिवस के मौके पर सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेफ प्रो क्रिकेट एकेडमी जिरियामऊ के ग्राउंड पर क्रीड़ा भारती एवं डॉक्टर्स 11 के मध्य खेला गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने किया। टॉस जीतकर डॉक्टर्स 11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डॉक्टर्स 11 ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 136 रन पर धराशायी हो गई और डॉक्टर आशुतोष सिंह के बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर डॉक्टर्स 11 की टीम सम्मान जनक स्कोर प्राप्त किया। इसके बाद क्रीड़ा भारती की टीम ने बल्लेबाजी करने उतरी तो रन का पीछा करते हुए क्रीड़ा भारती टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही,लेकिन तेज प्रताप और अभिषेक के शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीन गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से मैच जीत कर क्रीड़ा भारती की टीम विजेता बनी।टीम के कप्तान दुष्यंत सहित पूरी टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त किया। श्रृंखला में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अजीत, बेस्ट बल्लेबाजी अभिषेक व मैन ऑफ द मैच तेज प्रताप ने प्राप्त किया।
