बीसलपुर। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न वार्डों में शासन द्वारा स्वीकृत लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए नाला एवं सीसी रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मंत्री ने नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे नगर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्राचीन बड़ा देवी मंदिर परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में राज्य मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना एवं 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत नगर के वार्ड संख्या 1, 5, 6, 7, 8, 11, 13, 14, 15, 16 व 17 सहित एक दर्जन से अधिक वार्डों में कराए गए कुल 29 नाला व सीसी रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि वर्ष 2025 में बीसलपुर नगर पालिका प्रशासन ने सर्वाधिक निर्माण कार्य कराकर एक नया इतिहास रचा है। पालिका अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में नगर में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। अधिशासी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से कुल 29 निर्माण कार्य पूर्ण कराए गए हैं, जिनसे नगर की जलनिकासी एवं यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शशि जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि अमन जायसवाल, सभासद आशु भारद्वाज, आशीष सक्सेना, रितेश अग्रवाल, विमल वाल्मीकि, रामगोपाल गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, युवा इकाई जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, एसआरएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सहित पालिका के कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
