Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः एलायंस क्लब ने कान्हा गौशाला में ठंड से बचाने के लिए पहनाएं काऊ कोट! समाजसेवी रोशनलाल द्वारा भीषण ठंड में काऊ कोट पहनाने का कार्य सराहनीय- राकेश कुमार ई0ओ0 नगरपालिका


प्रतापगढ़। जिले में एलायंस क्लब द्वारा प्रतापगढ़ में चलाए जा रहे बेजुबान पशुओं को भीषण ठंड से बचने के लिए बोरे के कोट पहनाने के अभियान में आज बराछा कान्हा गौशाला में पशुओं को बोरे की कोट पहनाकर व गुड़ एवं हरा चारा खिलाया गया। अभियान ठंड एवं शीतलहर के विगत नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कान्हा गौशाला बराछा चिलबिला में ई0ओ0 नगर पालिका राकेश कुमार व संतोष कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं क्लब के डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य आदि 100 काऊ कोट पहनाकर गुड़ व हरा चारा खिलाया गया। 

अभियान का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बेजुबान पशुओं को भीषण ठंड से बचाने के लिए बोरे के कोट पहनाकर ठंड से राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उसी क्रम में आज बराछा स्थित कान्हा गौशाला में 100 काऊ कोट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर पहनाया गया। बाकी जो बचें हैं उन्हें भी जल्द कोट बन रहे हैं उन्हें भी पहनाया जाएगा। गौशाला में चार दिन से लेकर 10 दिन तक के छोटे-छोटे बच्चे भी थे जो पूरे गौशाला में चहल कदमी कर रहे हैं। उन सबको भी छोटे-छोटे काऊ कोट पहनाया गया।

अभियान के मुख्य अतिथि ई0ओ0 नगर पालिका राकेश कुमार ने कहा कि आज क्लब का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य व उनकी टीम द्वारा 100 काऊ कोट पहनाएं गए। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। 

गौशाला के नोडल अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि गौशाला में पशुओं के लिए चारे, अलाव की पूरी व्यवस्था की जा रही है आज समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा 100 काऊ कोट व गुड़ ,हरे चारे की व्यवस्था की गई थी। जिससे सभी पशुओं को कोट पहनाकर गुड़ खिलाया गया। नगर पालिका पूरी तरह पशुओं को कोई दिक्कत ना हो उसका पूरा ध्यान रख रही है। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, संतोष कुमार, छेदीलाल, राजकुमार राजू, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |