सोनभद्र- मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा कंपोजिट विद्यालय मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग काशीराम आवास में है। वहां मंच के तरफ से बच्चों में टोपी चॉकलेट चिप्स बाटा गया। वहां की प्रधानाध्यापिका का मैसेज आया कि बच्चों को टोपी की जरूरत है अगर आपकी संस्था उन बच्चों के लिए टोपी का व्यवस्था कर दे तो बहुत-बहुत आभार होगा। हमारे मंच का उद्देश्य से ही सेवा करना है इसलिए हम लोग ने बिना देरी किए बच्चों के लिए टोपी का इंतजाम किया और बच्चों के लिए चॉकलेट चिप्स भी साथ में लेकर पहुचे जिससे कि बच्चे बहुत खुश हुए बच्चों ने हम लोगों को अपना हुनर दिखाते हुए कविताएं भजन सुनाया। बच्चों ने हम लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग दीपावली पर भी आए थे हम लोग को बहुत से गिफ्ट दिए उसके लिए आप सबको धन्यवाद है कि आप सब हम बच्चों का इतना ध्यान रखें। वहां उपस्थित सदस्य अध्यक्ष रितु जालान, सचिव रंजन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, अनीता कनोडिया एवं पूनम खेतान आदि रहे।
!doctype>
