प्रतापगढः ऐंधा प्रीमियर लीग सीजन दो का हुआ शुभारम्भ
December 23, 2025
बाबागंज/प्रतापगढ। ऐधा प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह पप्पन एवं भाजपा जिला महामंत्री अशोक मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया।अपने सम्बोधन मे अभय प्रताप सिंह पप्पन ने कहा कि ग्रामीण अंचल मे खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। बशर्ते खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। महामंत्री अशोक मिश्र के कहा कि खेलों से शारीरिक के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे युवा पीढ़ी मोबाइल एवं कम्प्यूटर के फेर मे पड़कर ग्राउंड के खेलों मे रूचि लेना छोड़ रही है। युवाओं को चाहिए कि मैदान पर जाकर खेलों मे भाग लें। इस दौरान बबलू त्रिपाठी, प्रियम त्रिपाठी,सरफराज अहमद,अनुज शर्मा,अमित शर्मा,कदीर अहमद आदि मौजूद रहें।
