धर्मेन्द्र मेहता नामक व्यक्ति ने गढ़वा भवनाथपुर एक हॉस्पिटल में किया था दो दिन पहले बच्चे दानी का ऑपरेशन।
सोनभद्र।चुर्क मोड़ के पास आई भवनाथपुर गढ़वा की मरीज का सिटी स्केन कराने के नाम पर एक हॉस्पिटल में लेजाया गया जहां उसकी तत्काल मौत हो गई 28 वर्षीय महिला की मौत के मामले में जो डॉक्टर लाया था उसने छोड़ कर भाग गया जिसमें प्राइवेट एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है रोड पर ही महिला रोने बिलखने लगी देखते- देखते परिजनों का भीड़ लग गई और पुलिस भी आ गई मामला गढ़वा से जुड़ा हुआ था इसी लिए पुलिस भी हाथ खड़ा कर दी वही लड़की के मौसा सुरेश चैनकला रमुआ थाना रमुआ जिला गढ़वा ने कहा कि गढ़वा में ही ऑपरेशन हुआ था जिसमे 25 हजार रु० भी दिया गया था परिजनों द्वारा रो रो के बुरा हाल हो गया था। एम्बुलेंस हर जगह चट्टी चौराहे पर खड़ी रहती है जिसमे ऑपरेशन के अगले ही दिन महिला को दिक्कत होने लगा। परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप। मौत के बाद शव को एम्बुलेंस द्वारा भेजा जा रहा था। जब परिजन एक हॉस्पिटल में पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि महिला की मौत हो चुकी। इसके बाद अस्पताल द्वारा जल्दी जल्दी में शव को एम्बुलेंस में रखवाया और परिजनों को भेज दिया गया। अब देखना है कि क्या परिजनों को न्याय मिलेगा की ठंड बस्ते में रहः जाएगा।
