Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: विधायक खेल महाकुंभ का शानदार तरीके से हुआ शुभारंभ।

विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह।

सोनभद्र ।नगर स्थित हाइडिल के मैदान पर गुरुवार को एक माह तक चलने वाले विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ । इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है ।
सोनभद्र नगर स्थित हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रूबी प्रसाद  रहीं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई  व पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके उपरांत खेल मैदान पर उपस्थित समस्त अतिथियों व खिलाड़ियों के द्वारा वंदे मातरम गान किया गया। शांति के प्रतीक कबूतर भी मुख्य अतिथि गणों द्वारा उड़ाए गए तिरंगे के रूप में गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए पूरा खेल मैदान भव्य तरीके से रोमांचित हो रहा था खेल मैदान में मौजूद हर दर्शक हर खिलाड़ी रोमांच से भर गया था। खेल महाकुंभ के प्रथम दिन ऐसे खेल भी आयोजित किए गए जो अब विलुप्ति के कगार पर हैं । आज प्रथम दिन गुल्ली डंडा, सीतो टायर दौड़ लट्टू नाच के अलावा सांस्कृतिक आयोजन भी हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देश के जाने-माने मिमिक्री कलाकार जो  इसी जनपद  के हैं उनके द्वारा विभिन्न लोगों की मिमिक्री निकालकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया पत्रकारों ने भी गुल्ली डंडा खेल में हिस्सा लिया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्त, सोनभद्र की मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी,पूर्व सासंद नरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, सभासद पप्पू दुबे,दीपक दुबे, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह गुडिया तिवारी समय तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |