लखनऊः युवक की हरकतों से तंग आकर विधि छात्रा के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
December 28, 2025
आलमबाग। आशियाना थाना इलाके में रहने वाले एक विधि छात्रा के पिता ने युवक की हरकतों से तंग आकर स्थानीय आशियाना थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना इलाके स्थित रुचिखण्ड-1 शारदा नगर निवासी बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनकी बेटी निधि द्विवेदी बी ए एल एल बी कर रही है। आरोप है कि उनकी पुत्री को आये दिन नीतेश सिंह निवासी रूचिखण्ड परेशान करता रहता है और अपने से पीड़ित के फोन पर भद्दी भद्दी गाली लिख कर भेज लडकी को धमकाना व मारपीट भी करता है। बोलता है कि घर में बताओगे तो जान से मार दूग। वही पीड़ित पिता का कहना था बीते 28 नवम्बर आरोपित युवक नितेश सिंह अपने साथियो को साथ घर मे घुसकर मारपीट किया जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला, घर से सामने बैठकर अपने सथियो के साध सिरगेट, चिलम पीता रहता है लडकी कभी कभी सदमे में चली जाती है। जिसके चलते उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जता स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)