Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: नवविवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज


आलमबाग। आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक नवनविवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना इलाके स्थित भदरुख बंगला बाजार निवासी गुंजा रावत पुत्री शंकर लाल के अनुसार उसका विवाह बीते 22 नवम्बर को पंकज राज पुत्र स्व० राम अवतार एलडीए कालोनी निवासी के साथ हुआ था । आरोप है कि उसके विवाह के कुछ दिनों बाद से ही सास व ननद संगीता व पति पंकज राज उसे कम दहेज का ताना व उलहाना देकर बुरा बर्ताव कर उत्पीड़न करने लगे और पति उसके संग अमानवीय यातनाये देकर उसे प्रताडित करने के साथ उसे भूखा प्यासा रखकर जानवरो जैसा बर्ताव करने लगे। उस दौरान उसे जानकारी हुई कि पति पहले से ही विवाहित था ओर पहले की पत्नी से दहेज व मारपीट तथा उत्पीडन के कारण ही उसका तलाक हो चुका है। पहली पत्नी व तलाक की बात छिपाकर उसके साथ बदनियती व दोबारा दहेज पाने के लालच के कारण उसके साथ धोखा देकर विवाह किया है जब उसने अपने पति से पहली पत्नी व तलाक वाली बात छिपाने की बात की तो इस पर पति ने उसकी वहसी जानवरो की तरह उसे मार पीट कर अधमरा कर दिया मेरी सास व ननद भी उसके साथ मारपीट की और 6 मार्च 25 को पति नशे में धुत होकर घर आया और उसे गालिया देते हुए बेल्टो से बाल पकड कर जमीन पर गिराकर मारते मारते अधमरा कर दिया। पीड़िता का कहना था उसने बीते 15 मई को स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और उसे पति द्वारा आएदिन फोन पर धमकी मिलती रही। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |