बलिया। जनपद के फेफना थाना अंतर्गत आमडारी गांव में एक दिल को दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। इसके बाद हड़कम्प मच गया, जहां 10 वर्षीय शिवम् वर्मा उर्फ यशवंत का संदिग्ध परिस्थितियों में बोरी में शव बरामद होने से गांव में मातम पसरा हुआ है। बच्चा कल शाम से घर से लापता था, जिसके बाद परिजन और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन कहीं पता नहीं चला।इसके बाद सामने हत्या की घटना हुई।
कल रात करीब 10.30 बजे थाना प्रभारी फेफना को सूचना मिली थी कि शिवम् वर्मा गायब हो गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह 10.30 बजे उसका शव एक बोरी में बंधा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपाशंकर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है, जो घटना की जांच में जुटी हैं। फारेन्सिक टीम और स्वाट सर्विलांस टीम भी मौके पर मौजूद है।
