प्रतापगढ़। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय से एक जागरूकता रैली का अयोजन किया गया। एड्स जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०एन० प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा० राजेश कुमार, डा० मनोज खत्री नोडल एआरटीध्एसएसके, डा० राकेश त्रिपाठी चिकित्सा अधिकारी एआरटी केन्द्र, आईसीटीसी परामर्शदाता, लैब टेकनीशियन, एआरटी स्टाफ, एनटीईपी स्टाफ एवं जिले में संचालित हो रहे स्वं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह रैली श्रीराम चैराहा, चैक घण्टा घर होते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के शास्त्री सभागार में किया गया जिसमें इस वर्ष के कार्यक्रम का थीम “बाधाएं होगी दरकिनार एचआईवी और एड्स पर होगा सशक्त प्रहार“ विषय पर चर्चा हुयी। संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सही जानकारी एवं बचाव के द्वारा एड्स जैसी भयावह बीमारी से बचा जा सकता है एवं जिले में संचालित हो रहे एड्स कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। संगोष्ठी में जिला क्षय रोग अधिकारी डा० राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष चिकित्सालय डा० शैलेन्द्र कुशवाहा एवं एआरटी चिकित्सा अधिकारी डा० राकेश त्रिपाठी द्वारा एड्स विषय पर जानकारी दी गयी।
