कन्नौज। उन्होनें कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया किसानों के हित मे एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके माध्यम से किसानों को भूमि स्वामित्व ऋण बीमा अनुदान एवं अन्य योजनाओं का लाभ सहजता से प्राप्त हो सकेगा। उन्होनें निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विनियमित क्षेत्र के विस्तार मे छिबरामऊ को शामिल किया जाना है। जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाना है। कहा कि जनप्रतिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकाारियों का अभिमत अत्यन्त अवश्यक है। उन्होनें निर्देश दिए कि शासनादेश मे वार्णित बिन्दुओं व नियमों के अनुसार ही प्रस्ताव तैयार किया जाए।
जिलाधिकारी नेे निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् कन्नौज के अन्तर्गत मार्ग निर्माण एवं जल निकासी हेतु नालाध्नाली निर्माण के हेतु प्रास्तवध्डीपीआर बनाकर शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाए।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी (वि.ध्रा.) देवेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
