कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के पर्यवेक्षण मे थाना तालग्राम पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 15.12.2025 को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत घर से बिना बताये कहीं गयी 03 बालिकाओं को किया सकुशल बरामद ।
थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी आवेदिका ने सूचना दी कि उसकी पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष अपने गांव की अन्य दो लडकियों उम्र करीब 16 वर्ष व उम्र करीब 14 के साथ घर से बिना बताये जाने के सम्बन्ध मे दी गयी उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना तालग्राम पर एक मुकदमा अज्ञात पंजीकृत किया गया। गुमशुदा बालिकाओं की तलाश हेतु थाना तालग्राम से कई टीमे गठित कर रवाना की गयी थी। जो 16.12.2025 को उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा बालिकाओं को थाना तालग्राम पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर अथक प्रयास कर तीनों लडकियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
