पीलीभीतः भरा-पचपेड़ा में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण, गुणवत्ता पर नहीं होगा समझौता-राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार
December 15, 2025
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी मिलें) संजय सिंह गंगवार ने जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ भरा-पचपेड़ा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाए, जो प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इसके साथ ही राज्यमंत्री ने उप जिलाधिकारी अमरिया को सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जनहित के कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सकें।राज्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाना अनिवार्य है।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
