- बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर व्यवसायी से नकदी व ज्वेलरी से भरे बैग को लूटकर हुए फरार
- कोतवाली से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर सुबह करीब 9-30 बजे हुई लूट से सहमे क्षेत्र के लोग
तिलोई/अमेठी। मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहनगंज -पीढ़ी मार्ग पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से दुकान जा रहे शर्राफा व्यवसायी को तमंचे की नोक पर जेवरात व नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुए इस लूटकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस बदमाशों के फरार हो जाने के बाद लकीर पीटती रह गई।जानकारी के मुताबिक घनश्याम सोनी पुत्र सरजू प्रसाद सोनी(50 वर्ष) निवासी बारकोट कोतवाली मोहनगंज की मोहनगंज तिलोई मार्ग पर ज्वैलरी की दुकान है।रोज की भांति मंगलवार की सुबह वह मोटरसाइकिल से बारकोट अपने घर से मोहनगंज दुकान के लिए निकले थे। घनश्याम सोनी जैसे ही धर्मेधाम मोड़ शुक्ल चेक पर पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बादमाशो ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और कनपटी तमंचा सटाकर बैग छीन कर फरार हो गए।दिन दहाड़े हुए इस लूटकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।वहीं सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस बदमाशों के फरार हो जाने के बाद लकीर पीटती रह गई।गौरतलब हो कि इस मार्ग पर हुआ यह लूटकांड कोई पहली घटना नहीं है।इस मार्ग पर आए दिन कोई न कोई व्यक्ति लूट, छिनैती व अन्य अपराधिक घटनाओं का शिकार होता रहता है।सूत्रों की मानें तो इससे पहले पुलिस कइयों को रंगे हाथ मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार भी किया है लेकिन कार्रवाई सत्ताधारियों के चलते सिफर रही है।अब आप इस बात को भली-भांति समझ सकते हैं कि मोहनगंज कोतवाली कैसे,कौन और किस तरह से चल और चला तथा चलवाईं जा रही है कि क्षेत्र में दिन दहाड़े बेखौफ बदमाश सरेराह व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर कहीं दिखाई नहीं पड़ी।और जो दिखी भी तो उसपर अमेठी पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।बात यदि सूत्रों की करें मोहनगंज क्षेत्र अवैध नशे के थोक कारोबार का गढ़ बन गया है।इस क्षेत्र में पड़ोसी जिलों का लाखों का मादक पदार्थ खबत होता है।लेकिन यहां की तथाकथित ईमानदार पुलिस को इस बारे में भनक तक नहीं है।बहरहाल उक्त घटना में जिले की एसओजी टीम व अलग-अलग थानों के कर्मठ तेजतर्रार पुलिस कर्मी अपने अपने सूत्रों से व अन्य सरकारी संसाधनों के माध्यम से गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं उम्मीद है की शायद घटना का निष्पक्ष पटाक्षेप हो सके।
.jpg)